चतरा: कुंदा थाना क्षेत्र के खुसियाला गांव में सुखदेव गंझू की अज्ञात लोगों ने लाठी-डेंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद उसके सिर में गोली मारी गई है. मृतक की बेटी ने बताया कि देर रात खाना खाने के बाद वह टहलने घर से बाहर निकले थे. जिसके बाद वह घर नहीं आए. मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उसके पिता का शव जंगल में पड़ा हुआ है. इसके बाद ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने गांव के ही लोगों पर अंधविश्वास में सुखदेव की पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार गांव के कुछ ग्रामीण उसके पिता पर झाड़ फूंक करने का आरोप लगाते थे. इसी को लेकर लंबे समय से गांव के ही कुछ लोगों के साथ उनका मनमुटाव चल रहा था.