चतराः जिला की गिद्धौर पुलिस ने ब्राउन तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धौर के ब्लॉक मोड़ से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते 6 तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा गया है.
सूचना के बाद डीएसपी मुख्यालय केदार नाथ राम के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. ब्लॉक मोड़ के समीप नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर की खरीदारी करने के आरोप में हजारीबाग पगमिल कल्लू मोड़ के तुफैल अहमद, लोहसिंगना हजारीबाग के तौसीफ जावेद, रोमा हजारीबाग के मो० शाहनवाज, अंसारनगर चतरा के मो आलम और मो मारूफ और गिद्धौर बीच टोला के दीपक कुमार दांगी को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए लोगों के पास से 34 ग्राम ब्राउन शुगर और अन्य संदिग्ध सामान जब्त किया गया है.