झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: कोरोना के बढ़ते खतरे को देख हरकत में प्रशासन, कैदियों को दूसरी जेल में किया गया शिफ्ट

चतरा में कोरोना संक्रमण से कैदियों को बचाने को लेकर जेल प्रबंधन ने कैदियों को शिफ्ट करने का फैसला लिया है. इसके लिए चतरा मंडल कारा से करीब 350 सजायाफ्ता कैदियों को धनबाद और हजारीबाग सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है.

350 prisoner shifted from Chatra Mandal Kara to Dhanbad and Hazaribag Central Jail
चतरा मंडल कारा से शिफ्ट किए गए कैदी

By

Published : May 10, 2020, 7:58 PM IST

चतरा: मुंबई के आर्थर जेल में कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चतरा जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. कोरोना संक्रमण से कैदियों को बचाने को लेकर जेल प्रबंधन उन्हें दूसरे जेलों में शिफ्ट करने में जुटा है, ताकि गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप न सिर्फ जेलों में कैदियों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जा सके बल्कि जेलों में बंद कैदियों को बाहर से आने वाले नए कैदियों से बढ़ते संक्रमण के खतरों से बचाया जा सके.

देखें पूरी खबर

इस बाबत डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि चतरा मंडल कारा में 170 कैदियों के रहने की व्यवस्था है. जिसके एवज में सात सौ से ज्यादा कैदी जेल में बंद थे. इस स्थिति में कोरोना के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा था. उन्होंने बताया कि संक्रमण के खतरों से कैदियों को बचाने के उद्देश्य से उन्हें दूसरे जेलों में शिफ्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में घर नहीं जाने से परेशान युवक ने की आत्महत्या, साथियों ने कहा- हर वक्त रोता था

डीसी ने बताया कि मंडल कारा में बंद करीब साढ़े तीन सौ सजायाफ्ता कैदियों को धनबाद और हजारीबाग सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. वहीं, बाहर से आने वाले नए कैदियों के लिये क्वॉरेंटाइन वार्ड स्थापित करते हुए उन्हें गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप रखा जा रहा है. डीसी ने बताया कि जेल में बंद कुछ कैदी दिन रात मेहनत कर मास्क निर्माण में जुटे हैं. उनके निर्मित किए गए ढाई सौ मास्क का वितरण अबतक किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details