चतरा: मुंबई के आर्थर जेल में कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चतरा जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. कोरोना संक्रमण से कैदियों को बचाने को लेकर जेल प्रबंधन उन्हें दूसरे जेलों में शिफ्ट करने में जुटा है, ताकि गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप न सिर्फ जेलों में कैदियों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जा सके बल्कि जेलों में बंद कैदियों को बाहर से आने वाले नए कैदियों से बढ़ते संक्रमण के खतरों से बचाया जा सके.
इस बाबत डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि चतरा मंडल कारा में 170 कैदियों के रहने की व्यवस्था है. जिसके एवज में सात सौ से ज्यादा कैदी जेल में बंद थे. इस स्थिति में कोरोना के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा था. उन्होंने बताया कि संक्रमण के खतरों से कैदियों को बचाने के उद्देश्य से उन्हें दूसरे जेलों में शिफ्ट किया गया है.