झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों के निशाने पर था चतरा पुलिस, 15 किलो का केन बम बरामद - ASP Abhiyan Nigam Prasad

चतरा के अमौना सिकिद जंगल में सीआरपीएफ 190 बटालियन और चतरा पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान केन बम बरामद किया गया है.

15 kg cane bomb recovered in Chatra
15 किलो का केन बम बरामद

By

Published : May 18, 2021, 9:25 PM IST

चतरा: मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि अमौना सिकिद जंगल में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर योजना बना रहे हैं. इसके साथ ही हथियार भी एकत्रित कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर कुंदा थाने की पुलिस ने सिकिद जंगल से छापेमारी की, जहां से 15 किलोग्राम का केन बम बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ेंःTPC नक्सली संगठन के सब-जोनल कमांडर नागेश्वर गंझु उर्फ तरुण ने किया सरेंडर

सीआरपीएफ 190 बटालियन और चतरा पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगल अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली. एएसपी अभियान निगम प्रसाद ने बताया कि नक्सलियों की ओर से शक्तिशाली केन बम छिपाकर रखा गया था, ताकि पुलिस बल और सीआरपीएफ पर हमला कर क्षति पहुंचाई जा सके. हालांकि, गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और पुलिस ने कार्रवाई की और बम बरामद किया. सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार राय बताया कि झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते की ओर से केन बम को निष्क्रिय कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details