झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा पहुंचे 10 मौलवी हिरासत में, तबलीगी जमात से लौटने की आशंका

तबलीगी जमात में कोरोना वायरस के मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है. चतरा में 10 मौलवियों को एहतियातन क्वरॉटाइन सेंटर भेजा गया है.

By

Published : Apr 4, 2020, 7:48 AM IST

चतरा:दिल्ली के तबलीगी जमात में कोरोना का मामला सामने आने के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा है. देश भर में बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि इस महामारी का खात्मा किया जा सके. यहां भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिजनौर से 10 मौलवी चतरा पहुंचे हैं. सूचना मिलने पर शहर के लाइन मोहल्ला स्थित एक चर्चित मस्जिद से पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए सभी मौलवी चतरा के ही निवासी हैं.

बताया जा रहा है कि ये सभी बिजनौर में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे थे. प्रशासन ने आनन-फानन में सभी को परिसदन भवन के चांदनी होटल स्थित कोरेन्टीन सेंटर में भेज दिया है.

शहर के अन्य संभावित इलाकों में भी जिला प्रशासन एहतियात के तौर पर छापेमारी कर रहा है. अधिकारियों ने कहा सुरक्षा के दृष्टिकोण से हो रही है कार्रवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details