चतरा: गुरुवार की सुबह चतरा जिले के लिए अमंगल साबित हुआ है. एक ही गांव के पांच युवकों समेत जिले के अलग-अलग प्रखंडों के 10 मजदूरों की चेन्नई में मौत हो गई. सभी मजदूर ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य में लगे टावर निर्माण कंपनी में काम करने चेन्नई गए थे. इसी दौरान एजेंसी साइट से कंस्ट्रक्शन साइट पर जाने के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह सभी मजदूर एजेंसी साइट से कंस्ट्रक्शन साइट पर पिकअप वैन से जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही अनियंत्रित बस ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौके पर दबने से 10 मजदूरों की जान चली गई.
इलाके में पसरा मातम
बताया जा रहा कि मृतकों में पांच मजदूर सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड़ के रहने वाले थे, जबकि दो मजदूर मंगरदाहा और दो टंडवा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. वहीं, इनमें से एक अन्य युवक की पहचान नहीं हो सकी है. सड़क हादसे में मजदूरों की मौत की सूचना के बाद जिले में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
हादसे में इनकी हुई मौत
जिले के ऊंटा मोड़ निवासी मुकेन्द्र भुईयां, राजू भुईयां, मनोज रजक, छोटू दास, कारु रजक, मंगरदाहा गांव निवासी अनुज भुईयां, अशोक भुईयां और टंडवा गांव निवासी चमन रजक और कारू रजक की मौत हो गई. ये सभी मजदूर अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी के लिए चेन्नई के केलूम गए थे.