झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नामकुम स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस - jharkhand news

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के पास ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पटरी के पास मिला युवक का शव

By

Published : Apr 9, 2019, 2:24 PM IST

रांची: राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र के मुड़ाह गढ़ा के पास ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी देते परिजन

ये भी पढ़ें-माली गांव के आदिवासियों की तरह यहां के विस्थापितों को कुचलना चाहती है सरकार- विजय हांसदा

जानकारी के अनुसार, युवक का नाम छोटू उर्फ उपेंद्र कुमार है. वह बुंडू का रहने वाला था और रांची के कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में काम करता था, साथ ही वो पढ़ाई भी कर रहा था. युवक की बाइक पटरी के बगल के सड़क किनारे पड़ी मिली जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है.

वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से गुरेज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details