रांची: राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां 26 वर्षीय युवक राहुल कुमार नामक युवक का शव उसके कमरे में फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया है.
राजधानी में फंदे से झूलता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
रांची के धुर्वा इलाके से एक युवक का फंदे से झूलता शव पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, आस-पास के लोगों का कहना है कि वह बेरोजगारी से काफी परेशान था.
फंदे से झूलता युवक का शव
लोगों का मानना है कि आर्थिक तंगी की वजह से युवक ने इस तरह का कदम उठाया है. हालांकि अब तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन आसपास के लोगों के अनुसार युवक बेरोजगार था और परेशान रहता था.
इधर, धुर्वा थाना प्रभारी राजीव कुमार पूरे मामले की तफ्तीश कर रहे हैं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आत्महत्या के पीछे की वजह क्या थी.
Last Updated : Jun 8, 2019, 11:35 AM IST