रांचीः होली का रंग सर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में युवा कहां पीछे रहने वाले. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में भी सबने खूब मस्ती की. रंग-गुलाल से सारा मैदान सराबोर है. वहां का जायजा लिया संवाददाता चंदन भट्टाचार्य ने.
होलियाना मूड में सारा जमाना, रांची में रंगों की मस्ती में सराबोर दिखे युवा - ईटीवी भारत न्यूज
होली की मस्ती हर ओर दिख रही है. होली हो और युवा पीछे रह जाए. ऐसा हो ही नहीं सकता. रांची के मोरहाबादी मैदान में मस्ती में सराबोर दिखे युवा.
होली की मस्ती
राजधानी के मोरहाबादी मैदान में दो दिन पहले से होली को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. होली के अवसर पर भी यहा कार्यक्रम जारी रहा. जिसमें काफी संख्या में युवा उमड़े. गानों पर जमकर थिरके और मस्ती की.
फिल्मी गानों पर नाचते हुए सबने एक-दूसरे को रंग लगाया. गले लगकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी. इस मौके पर युवाओं खूब उत्साह दिखा. सब होलियाना मूड में मस्ती करते नजर आए.