रांची: झारखंड विधानसभा मैदान के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है. मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का है. शव को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे उसकी हत्या करने से पहले उसे काफी प्रताड़ित किया गया था. युवक के हाथ-पैर को एक साड़ी से बांधकर उसके चेहरे को बुरी तरह से पत्थर से कूचा गया है.
रांची में पत्थर से कूच कर युवक की हत्या, मर्डर से पहले टॉर्चर की आशंका
रांची के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत विधानसभा मैदान के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल से पुलिस को मृतक के कई सामान मिले हैं.
रांची में पत्थर से कूच कर युवक की हत्या
घटनास्थल से पुलिस को मृतक के कई सामान मिले हैं. हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मौके पर जगन्नाथपुर पुलिस और हटिया डीएसपी पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.