क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने पर जब पुलिस युवती के घर पहुंची तो उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला था. जिसे महिला कांस्टेबलों की मदद से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी का बयान लिव इन में थी लड़की
पुलिस का कहना है कि नाबालिग अपने प्रेमी संदीप के साथ लिविंग में करती थी. दोनों 6 महीने पहले ही अपने गांव से भागकर जगगनाथपुर थाना इसाके में रहने आए थे. पुलिस के मुताबिक पहले दोनों में प्रेम संबंध अच्छा था. लेकिन हाल के दिनों में दोनों के संबंध बेहद खराब हो गए थे. लड़की किसी तरह से संदीप से अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी. यहां तक कि वह उसे जान से भी मार देना चाहती थी.
कई बार संदीप को मारने की कोशिश की
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार का कहना है कि संदीप को हानि पहुंचाने के लिए लड़की ने कई बार उसे नींद की गोली भी देनी चाही थी. इस बात को लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा हुआ करता था. पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात भी दोनों में किसी बात को लेकर बहुत ज्यादा झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर संदीप ने उसे को काफी पीटा था. बुधवार को संदीप किसी काम को लेकर बाहर चला गया. उसके बाद लड़की ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं, लड़की के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने संदीप को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी.