रांची: देशभर में मंगलवार से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा. इसका असर झारखंड में भी पड़ा है. बुधवार को अचानक राजधानी रांची में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया है. कई इलाके में बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए तेज आंधी की संभावना जताई है. हालांकि, मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है.
रांची में मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश, गर्मी से मिली निजात
राजधानी के कई इलाके में मौसम ने अचानक करवट ली है. कई जगहों पर हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
रांची ने मौसम ने ली करवट
बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची समेत विभिन्न राज्यों में हल्की बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया. राजधानी में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला सा दिखा. अचानक इस तरह के मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
वहीं, मौसम विभाग ने बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि झारखंड के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जाहिर की है.
Last Updated : Apr 17, 2019, 3:23 PM IST