झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी के अस्पतालों में नहीं बूझ रही प्यास, बूंद-बूंद को तरस रहे मरीज

राजधानी के सदर अस्पताल मरीजों को पेयजल को लेकर काफी पेरशानी हो रही है. जिसके कारण मरीज बाहर से या घर से पानी लेकर आते हैं और इस गर्मी में अपनी प्यास बुझाते हैं.

बूंद-बूंद को तरस रहे मरीज

By

Published : May 13, 2019, 6:09 AM IST

रांची: राजधानी के सदर अस्पताल में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं मरीज और कर्मचारी. बढ़ती गर्मी और चिलचिलाती धूप में किसी तरह की कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके कारण मरीज बाहर से पीने के पानी लाने को मजबूर हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी.

वैसे तो अस्पताल में पीने के पानी के लिए एक्वागार्ड लगाया गया है. लेकिन वो भी कहीं खराब पड़े हैं तो किसी में पानी नाम मात्र के बराबर आती है. ऐसे में मरीजों को पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पर रही है.

वहीं, अस्पताल में इलाज कराने आई अंजली कुमारी बताती हैं कि अस्पताल का पानी पीने योग्य नहीं है. इसीलिए वो लोग घर से या बाहर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाते हैं. जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

इधर, अस्पताल के मरीज ने बताया कि अगर वो इसकी शिकायत करते हैं तो अस्पताल के कर्मचारी और अधिकारी उल्टा उनपर ही पर बरस पड़ते हैं. ऐसे में वो बाहर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं.

इसको लेकर ईटीवी भारत की ओर से अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पानी की समस्या एवं एक्वागार्ड के खराब होने की जानकारी मिलने के बाद संज्ञान लेते हुए संबंधित कर्मचारी को बुलाकर सभी एक्वागार्ड को ठीक करने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details