रांची: मांडर थाना क्षेत्र के बुढ़ाखुखरा गांव में ग्रामीणों ने शनिवार सुबह एक हिरण को पकड़ा. इसकी जानकारी लोगों ने वन विभाग को दी. जिसके बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार वन कर्मियों के साथ आए और हिरण को सुरक्षित ले गए.
रिहायशी इलाके में पहुंचे हिरण को कुत्तों ने दौड़ाया, जान बचाने के लिए कुएं में लगा दी छलांग - jharkhand news
रांची के बुढ़ाखुखरा गांव में ग्रामीणों ने एक हिरण को पकड़ा. जिसके बाद उन्होंने हिरण को वन विभाग को सौंप दिया.
हिरण
ये भी पढ़ें-फिर सामने आया 'पत्थलगड़ी' का गुजरात कनेक्शन, CID ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हिरण जंगल से भटक कर गांव की ओर आ गया था. आवारा कुत्तों का एक झुंड हिरण को दौड़ा रहा था, इससे बचने के लिए हिरण सुखे कुएं मे गिर गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने कुएं से हिरण को निकाला और इसकी सूचना वन क्षेत्र पदाधिकारी को दी.