रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी रविवार से राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्र में विजय संकल्प सभा आयोजित करने जा रही है. इसके तहत रविवार को जमशेदपुर, चाईबासा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें पार्टी के कई केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे.
लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने झोंकी ताकत, 24 मार्च से विजय संकल्प सभा
मिशन 2019 चुनाव में बीजेपी जुट गई है. इसके लिए राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्र में विजय संकल्प सभा आयोजित करने जा रही है. मुख्यमंत्री दो जगह और पूर्व मुख्यमंत्री एक जगह पर आयोजित विजय संकल्प सभा में शामिल होंगे.
प्रदेश बीजेपी के महामंत्री और विधायक अनंत ओझा ने बताया कि 24 मार्च को चाईबासा में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद रहेंगे. वहीं जमशेदपुर में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा और हजारीबाग में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि 26 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास दो जगहों पर और पूर्व मुख्यमंत्री मुंडा एक जगह पर आयोजित विजय संकल्प सभा में शामिल होंगे. जबकि केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत और पार्टी के नेता राम विचार नेताम समेत प्रदेश में बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के प्रभारी मंगल पांडे भी विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.
अनंत ओझा ने कहा कि इस कार्यक्रम में पार्टी केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर लोगों के बीच जाएगी. साथ ही कांग्रेस के कथित छद्म सेकुलर बाद की छवि का पर्दाफाश करेगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक दौर में यह जरूरी हो गया है.