झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

46 केंद्रों पर UPSC की सिविल सेवा परीक्षा आयोजित, प्रशासन की दिखी चाक-चौबंद व्यवस्था

यूपीएससी की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को रांची के 46 केंद्रों पर आयोजित की गई. रांची में दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित हुई. वहीं, कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली जा रही है.

सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा शुरू

By

Published : Jun 2, 2019, 11:44 AM IST

रांची: रविवार को राजधानी रांची में परीक्षार्थियों का जमावड़ा दिखा. यूपीएससी एग्जाम के साथ-साथ रांची के केंद्रों पर रेलवे और इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. यूपीएससी की एग्जाम 46 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई.

देखें पूरी खबर

रांची के विभिन्न स्कूलों में इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा भी आयोजित हुई .परीक्षा केंद्रों पर काफी संख्या में परीक्षार्थी जुटे. जहां गहन सुरक्षा के बीच परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश करने दिया गया.

ये भी पढ़ें-अन्नपूर्णा देवी का नागरिक अभिनंदन, कहा- बढ़ी है मेरी जवाबदेही

सभी 46 परीक्षा केंद्रों पर सहायक कोऑर्डिनेटर, सुपरवाइजर और मैजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती और कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली गई. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी दिखी. रांची में दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित हुई. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक, जबकि दूसरी पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक. काफी गहन जांच और संबंधित कागजातों को देखने के बाद ही मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश करने दिया गया.

गौरतलब, है कि इस साल यूपीएससी परीक्षा के जरिए 986 आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और केंद्र में ग्रुप-ए के पद भरे जाने हैं. छात्राओं की मानें तो सिविल सर्विसेज में आजकल महिलाओं की संख्या बढ़ी है. पुरुषों के कंधों से कंधे मिलाकर चल रही हैं.

वहीं, अभिभावक भी बेटियों के लिए इस क्षेत्र को सेफ जोन मानते हैं. इधर रांची में ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर झारखंड राज्य संयुक्त प्रवेश पर्षद की ओर से इंजीनियरिंग और डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा को लेकर परीक्षा भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी. यह परीक्षा भी दो पालियों में आयोजित की गई. इसके अलावे रेलवे बोर्ड की परीक्षा भी आयोजित हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details