धनबाद: पानी की समस्या को लेकर कोयलांचलवासी बेहद परेशान हैं. यही वजह है कि पानी के लिए लोग मरने मारने पर उतारू हैं. नल पर पानी भरने के सवाल पर दो पक्षों के बीच लाठी और लोहे की रॉड से जमकर मारपीट हुई. जिससे 6 लोग घायल हो गए. जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
पानी के लिए चली लाठी और लोहे की रॉड, मारपीट में 6 घायल 2 की हालत नाजुक - fierce fighting
धनबाद में पानी के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ हुए हमले में महिला और बच्चे समेत 6 लोग घायल हो गए है जिनमें से दो की 2 की हातल गंभीर बताई जा रही है.
दरअसल, गोधर 6 नंबर में माडा का सप्लाई पानी एक दिन बीच कर लोगों को मिलता है. पानी के लिए लोग बाल्टी गैलेन नल पर नंबर लगाते हैं. वहीं, पानी नल पर पानी भरने के सवाल पर नंदलाल पासवान के परिवार और जोगिंदर सिंह के परिवार के बीच तू तू मैं-मैं शुरु हो गई.
वहीं, पानी को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा कि रॉड और लाठी के प्रहार से दो लोगों का सिर फट गया. जबकि पहले पक्ष नंदलाल पासवान की पत्नी गीता देवी बेटी ज्योति की हालत गंभीर है. दोनों का सिर फट गया है और छोटी बेटी को हल्की चोटें आयी है. इधर, दूसरे पक्ष जोगिंदर सिंह के पवन सिंह और राहुल सिंह सहित एक अन्य को चोटें आयी है.