खूंटी/रांची: खूंटी पुलिस की सक्रियता से एक व्यक्ति की जान बच गई. हत्या की योजना की भनक लगते ही खूंटी पुलिस सक्रिय हो गई और वक्त से पहले पीएलएफआई नक्सली के दो सक्रिय सदस्य को हथियार के साथ दबोच लिया.
8 मई की देर रात खूंटी के पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के दो सक्रिय सदस्य सुरेन गोप और इंद्र कांशी मुरहू थाना क्षेत्र इलाके में किसी व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे है. इसकी जानकारी मिलते ही एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अनुराग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने बालो गांव से सुरेन गोप और तोनेर गांव से इंद्र कांशी को धर दबोचा.
ये भी पढ़ें-झारखंड में दो चरणों के चुनाव के बाद NDA ने किया जीत का दावा, कहा- सभी 14 सीटों पर होंगे विजयी
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो पिस्टल, 3 कारतूस, पीएलएफआई का पर्चा और कई सिम कार्ड बरामद हुए हैं. गिरफ्तार नक्सली सदस्यों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह एक व्यक्ति की हत्या की तैयारी में थे. दोनों ने यह भी स्वीकार किया कि वह पीएलएफआई कमांडर बगराय चंपिया ग्रुप के सक्रिय सदस्य हैं. खास बात है कि गिरफ्तार नक्सली सदस्य सुरेन की उम्र सिर्फ 19 साल है जबकि इंद्र कांशी की उम्र 25 साल है. दोनों के खिलाफ मुरहू थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि दोनों नक्सली सदस्य किस व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे थे.