रांचीः राजधानी में एकबार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया है. बाइक और कार की टक्कर में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा एयरपोर्ट रोड पर हुआ है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
रांची में रफ्तार के शौक ने दो युवकों को पहुंचाया अस्पताल, एयरपोर्ट रोड पर हुआ हादसा - रफ्तार
सड़क हादसे में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसा एयरपोर्ट रोड पर हुआ है. जहां कार और बाइक में टक्कर हो गई.
दरअसल दो युवक एयरपोर्ट रोड में बाइक से रेसिंग कर रहे थे. ये लोग रॉन्ग साइड में रेसिंग कर रहे थे. इस दौरान ये लोग कई बार दूसरी गाड़ियों से टकराने से बचे. लेकिन अचानक एक कार के सामने आ गये. कार चालक ने बाइक को बचाने की कोशिश की. लेकिन बाइक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वो कार से टकरा गई. हादसे की वजह से दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
हादसे में 4 लोग घायल हो गए जिसमें दो लोगों की हालत ज्यादा गंभीर हैं. एयरपोर्ट पर तैनात पीसीआर के जवानों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल दोनों घायलों को अस्पताल भेजा. जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.