रांची: टीटीई और कोच सुपरिटेंडेंट को राहत देने के उद्देश्य से रांची रेल मंडल ने एक योजना बनाई है. जिसके तहत रांची-बोकारो-राजधानी स्वर्ण जयंती पर रांची रेल मंडल से टीटीई और कोच सुपरिडेंटेंट की व्यवस्था की गई है. इससे पहले दिल्ली की ओर से टीटीई और कोच सुपरिटेंडेंट इस ट्रेन में कार्यभार संभाला करते थे. रांची रेल मंडल के इस पहल से टीटीई और कोच सुपरिटेंडेंटस को राहत मिलेगी.
इस योजना के तहत रांची वाया बोकारो नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पर रांची रेल डिवीजन के टीटीई और कोच सुपरिटेंडेंटस टिकटों की जांच करेंगे और कोच मैनेज करेंगे. इससे पहले दिल्ली रेल डिवीजन के टीटीई ओर कोच सुपरिटेंडेंटस इस राजधानी एक्सप्रेस में कार्यभार संभाला करते थे. लेकिन रांची रेल मंडल ने टीटीई और कोच सुपरिटेंडेंट की परेशानियों को देखते हुए यह पहल की है.