झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मिस्ड कॉल के चक्कर में पति ने दिया थाने में तीन तलाक, पत्नी ने किया FIR - झारखंड समाचार

रांची के चान्हो में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. महिलो को उसके पति ने थाने में ही तीन तलाक दे दिया.

चान्हो थाना

By

Published : May 28, 2019, 4:04 AM IST

Updated : May 28, 2019, 6:57 AM IST

रांची: राजधानी के चान्हो में एक महिला को तीन तलाक दिए जाने का मामला सामने आया है. तलाक से पहले महिला को गांव में ही प्रताड़ित भी किया गया. महिला ने पांच ग्रामीणों पर छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है.पति पर तलाक देने और ग्रामीणों पर छेड़छाड़ का आरोप लगा चान्हो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पीड़ित महिला तीन बच्चों की मां है, वह चान्हो थाना क्षेत्र के चामा पुरनाडीह की रहनेवाली है. उसने पुलिस को बताया कि वह रविवार को अपने घर में सोई हुई थी तभी रात को गांव के ही एक व्यक्ति ने आवाज देकर घर का दरवाजा खुलवाया और बोले कि थाना में बुलाया जा रहा है. नहीं निकलने पर उसे जबरन हाथ पकड़कर बाहर निकाला और एक अनजान युवक के साथ जबरन रस्सी से बांध दिया. इसके बाद सरेआम जलील किया गया. छेड़छाड़ भी की गई, इसकी सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची और उसे थाना ले गए. सोमवार की सुबह पति थाना पहुंचे. इसके बाद पति ने तीन तलाक दे दिया, मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

अनजान युवक के साथ बांधकर वीडियो भी बनाने का आरोप
महिला ने अनजान युवक के साथ उसका नाम जोड़कर बदनाम करने का भी आरोप लगाया है. उसी लड़के के साथ बांधकर उसका वीडियो भी बनाया गया. चान्हो पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-सुर्खियों में लालू यादव की तबीयत में गिरावट की खबरें, RJD ने की मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग

इन पर दर्ज कराई एफआईआर
उसने एहसान, जैनूल, अशफाक, अफरोज मुस्तफा सहित अन्य पर छेड़छाड़ और जलील करने का आरोप लगाया. जबकि पति गफूर अंसारी पर प्रताडि़त करने और तलाक देने का आरोप है.

रांग नंबर से दोस्ती के बाद मिलने पहुंचा था युवक
पुलिस के अनुसार जहानाबाद से एक युवक महिला से मिलने पहुंचा था, लड़के से रांग नंबर से दोस्ती हुई थी. वह रविवार को मिलने पहुंचा था उसी दौरान वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. उसके साथ महिला को बांध दिया गया था. वह महिला से पहली बार मिलने पहुंचा था.

Last Updated : May 28, 2019, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details