रांची: राजधानी के चान्हो में एक महिला को तीन तलाक दिए जाने का मामला सामने आया है. तलाक से पहले महिला को गांव में ही प्रताड़ित भी किया गया. महिला ने पांच ग्रामीणों पर छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है.पति पर तलाक देने और ग्रामीणों पर छेड़छाड़ का आरोप लगा चान्हो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पीड़ित महिला तीन बच्चों की मां है, वह चान्हो थाना क्षेत्र के चामा पुरनाडीह की रहनेवाली है. उसने पुलिस को बताया कि वह रविवार को अपने घर में सोई हुई थी तभी रात को गांव के ही एक व्यक्ति ने आवाज देकर घर का दरवाजा खुलवाया और बोले कि थाना में बुलाया जा रहा है. नहीं निकलने पर उसे जबरन हाथ पकड़कर बाहर निकाला और एक अनजान युवक के साथ जबरन रस्सी से बांध दिया. इसके बाद सरेआम जलील किया गया. छेड़छाड़ भी की गई, इसकी सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची और उसे थाना ले गए. सोमवार की सुबह पति थाना पहुंचे. इसके बाद पति ने तीन तलाक दे दिया, मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
अनजान युवक के साथ बांधकर वीडियो भी बनाने का आरोप
महिला ने अनजान युवक के साथ उसका नाम जोड़कर बदनाम करने का भी आरोप लगाया है. उसी लड़के के साथ बांधकर उसका वीडियो भी बनाया गया. चान्हो पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.