झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: शहीद जवान को नम आखों से दी गई श्रद्धांजलि, सोमवार को असम भेजा जाएगा पार्थिव शरीर

झारखंड के दुमका में अहले सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक एसएबी का जवान शहीद हो गया. सोमवार को शहीद के पार्थिव शरीर को असम भेजा जाएगा.

शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 2, 2019, 9:10 PM IST

Updated : Jun 2, 2019, 11:36 PM IST

रांची: झारखंड के दुमका जिले में सुरक्षाबलों और नक्सली के बीच मुठभेड़ में एसएसबी के जवान नीरज छेत्री शहीद हो गए. उन्हें रांची के एसएसबी कैंप में श्रद्धांजलि दी गई. शहीद जवान का पार्थिव शरीर सोमवार को असम भेजा जाएगा.

शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

शहीद को श्रद्धांजलि के दौरान झारखंड सरकार में मंत्री सीपी सिंह, पुलिस और एसएसबी के अफसर भी मौजूद रहे. शहीद जवान के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन और शहादत को सलाम करने के समय पुलिस अधिकारियों की आंखें नम हो गयी. सभी ने नम आंखों से शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी.

श्रद्धांजलि के बाद अफसरों ने ताबूत में रखे शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कांधा देकर वाहन में रखा. शहीद जवान का पार्थिव शरीर सोमवार को असम भेजा जाएगा.
दुमका में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

रविवार की सुबह एसएसबी के जवान जंगलों में नक्सलियों की सर्च अभियान चला रहे थे. उसी दौरान तड़के करीब साढ़े तीन बजे माओवादियों ने जवानों पर गोलीबारी कर दी इस मुठभेड़ में एसएसबी के 1 जवान शहीद हो गया जबकि 4 अन्य जवान घायल हो गए.

Last Updated : Jun 2, 2019, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details