झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू यादव से मिले तारिक अनवर, बीजेपी पर कसा तंज कहा- सपने देखने का सबको है हक - रांची न्यूज

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव रिम्स में इलाजरत हैं. तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं का उनसे मिलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को कटिहार के पूर्व सांसद तारिक अनवर ने लालू यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा.

तारिक अनवर, कांग्रेस नेता

By

Published : Mar 16, 2019, 1:59 PM IST

रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव रिम्स में इलाजरत हैं. तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं का उनसे मिलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को कटिहार के पूर्व सांसद तारिक अनवर ने लालू यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा.

तारिक अनवर, कांग्रेस नेता

तारिक अनवर ने बताया कि उनका लालू प्रसाद यादव से निजी तालुक्‍कात हैं. वे उनके शुरू से हिमायती रहे हैं, लगातार बीमार चल रहे लालू से मिलकर उन्‍होंने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली है. इस दौरान वे राजनीतिक सवालों का जवाब देने से बचते रहे.

वहीं लेकसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर कहा कि पार्टी हाईकमान का जो भी निर्देश होगा उसे वह मानेंगे. साथ ही बाीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के सपने पूरे नहीं होंगे. लेकिन सपने देखने का हक सभी को है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details