झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री का दावा यूपी ही दोबारा बनाएगा देश का प्रधानमंत्री, कहा- राम मंदिर पर हैं कमिटेड - BJP State Head Quarter

राजधानी रांची के बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी लहर है. उन्होंने यह दावा किया कि देश को दोबारा प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश ही देगा. साथ ही सुरेश प्रभु केंद्रीय मंत्री जयंत सिंहा के नॉमिनेशन में शिरकत करने पहुंचे.

पूरे देश में मोदी लहर

By

Published : Apr 10, 2019, 8:50 PM IST

रांची: केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को यह दावा किया कि देश को दोबारा प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश ही देगा. राजधानी रांची स्थित बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज मोदी लहर चल रही है और यह पिछले 5 साल के काम का नतीजा है.

पूरे देश में मोदी लहर

राजधानी के बीजेपी ऑफिस में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि जब वह रेल मंत्री थे तो झारखंड के अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने 2 लाख 75 हजार करोड़ निवेश किया था. जबकि उससे पहले 70 साल में रेलवे में 3 लाख करोड़ रुपए ही निवेश किए गए थे. उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की विकास योजनाओं का असर है कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है.

वहीं, हजारीबाग में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के नॉमिनेशन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रभु ने कहा कि इस चुनाव में पार्टी को अपेक्षा से अधिक सीटें मिलेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का यह आरोप के चुनाव के समय उन्हें प्रताड़ित किया जाता है, निराधार है.

वहीं, राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के रूल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. कोर्ट ने ऐसा कुछ नहीं कहा है वहां सिर्फ रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई शुरू होगी. वहीं राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे ऐसे होते हैं जो पार्टी के कमिटमेंट में हैं. उन्हीं में से एक यह भी मुद्दा है लेकिन पार्टी पूरे देश में विकास के आधार पर वोट मांगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details