झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अन्नपूर्णा देवी को जल्द एहसास होगा कि उन्होंने गलत फैसला लिया है: सुखदेव भगत - रांची न्यूज

झारखंड में कांग्रेस के उम्मीदवरा कौन-कौन होंगे इसकी घोषणा एक-दो दिन में हो जाएगी. कांग्रेस के विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी ने जो बीजेपी में जाने का फैसला, उन्हें जल्द ही गलती का एहसास हो जाएगा.

संवाददाता शशांक के साथ सुखदेव भगत

By

Published : Mar 26, 2019, 9:48 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सीनियर लीडर सुखदेव भगत ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जल्द होगी, 2 दिन में ऐलान हो जाएगा कि झारखंड में कांग्रेस के प्रत्याशी कौन होंगे, बता दें कि झारखंड में कांग्रेस को 7 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ना है.

संवाददाता शशांक के साथ सुखदेव भगत

सुखदेव भगत ने कहा कि मुझे लोकसभा चुनाव लड़ना है या नहीं इसका फैसला पार्टी करेगी, अगर पार्टी किसी दूसरे को उम्मीदवार बनाया जाएगा तो पूरी मेहनत से उसको जिताने का काम करूंगा. वहीं राजद चतरा सीट भी मांग रहा है, उसे पलामू सीट दिया गया है, इसपर सुखदेव भगत ने कहा कि झारखंड में सीट बंटवारा जो हुआ है वह यह देखकर हुआ है कि कौन पार्टी किस सीट पर जीत दर्ज कर सकती है, इसी हिसाब से बंटवारा हुआ है.

झारखंड राजद अध्यक्ष रहीं अन्नपूर्णा देवी बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं, इसपर सुखदेव भगत ने कहा कि वह बड़ी नेता थी, 4 बार विधायक रहीं, मेहनती नेता थीं, लेकिन उन्होंने काफी आश्चर्यजनक फैसला लिया है. जल्द उनको एहसास होगा कि उन्होंने गलत निर्णय लिया है. सुखदेव भगत ने कहा कि अगर बीजेपी में टिकट न मिलने से कोई पार्टी छोड़ता भी है तो उनके लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details