झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमित शाह के झारखंड दौरे पर कांग्रेस का वार, कहा- शाह के झूठ में हुआ इजाफा - रांची न्यूज

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के झारखंड दौरे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनके दौरे से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होनेवाला है. पीएम मोदी और अमित शाह झारखंड आकर झूठ बोलते हैं. इसबार भी अमित शाह के झूठ में इजाफा हुआ है.

सुखदेव भगत.

By

Published : Mar 6, 2019, 12:02 AM IST

नई दिल्ली/रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के झारखंड दौरे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनके दौरे से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होनेवाला है. पीएम मोदी और अमित शाह झारखंड आकर झूठ बोलते हैं. इसबार भी अमित शाह के झूठ में इजाफा हुआ है.

सुखदेव भगत.

वहीं जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन द्वारा दिए गए गठबंधन के बयान पर कहा कि सभी दल की अपनी प्राथमिकता होती है. वैसे झारखंड में महागठबंधन स्वरूप ले चुका है. भाजपा तो महागठबंधन से डर गई है. महागठबंधन में सीटों का बंटवारा भी जल्द हो जाएगा.

वहीं, झारखंड में आजसू के 3 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर कहा कि उसका भाजपा से गठबंधन है. सुखदेव भगत ने कहा कि भाजपा पर आजसू प्रेशर पॉलिट्क्स नहीं कर रही है, बल्कि वो भाजपा से परेशान है. भाजपा का साथ देकर आजसू पार्टी खुद को ठगा महसूस कर रही है. भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं करना चाहता, जो पार्टियां भाजपा के विरोध में हैं, उसका कांग्रेस में स्वागत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details