झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नामांकन से पहले सुबोधकांत सहाय ने कहा- वैचारिक महासंग्राम में जीत मेरी सुनिश्चित है

चुनावी माहौल में प्रत्याशी कोई दर नहीं छोड़ रहे हैं. वो हर जगह पहुंच रहे हैं. जिससे कि उनकी जीत सुनिश्चित हो. फिर चाहे वो आमलोगों का घर हो या फिर ऊपर वाले की चौखट.

जीत की दुआ मांगते सुबोधकांत सहाय

By

Published : Apr 16, 2019, 12:26 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 2:59 PM IST

रांचीः सुबोधकांत सहाय आज नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले वो दिउड़ी मंदिर गए जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने रिसालदार बाबा की मजार पर चादरपोशी की. दोनों जगह उन्होंने जीत की दुआ मांगी.

वीडियो में देखिए पूरी खबर
सुबोध कांत सहाय पहले तमाड़ पहुंचे, जहां उन्होंने दिउड़ी मंदिर में पूजा की. उसके बाद वो डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा की मजार पर पहुंचे. जहां उन्होंने चादरपोशी कर जीत की दुआ मांगी. उनके साथ महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे.

इस मौके पर सुबोधकांत सहाय ने कहा कि एक महासंग्राम के लिए निकला हूं. इसीलिए मजार पर माथा टेका और देवी के दर्शन किये. यह एक वैचारिक लड़ाई है. जिसमें जीत मेरी सुनिश्चित है.

रांची संसदीय सीट के लिए हो रहा चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है. इस बार एक तरफ जहां महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय हैं, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा से संजय सेठ, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मौजूदा सांसद रामटहल चौधरी मैदान में हैं.

Last Updated : Apr 16, 2019, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details