नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस से वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि रांची से ही वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वो वहीं से विधायक और सांसद रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी तैयारी हमेशा रहती है, जब केंद्र में मंत्री थे तब भी वो गली और नली की लड़ाई लड़ते थे और आज भी लड़ते हैं.
जानकारी देते सुबोधकांत सहाय सुबोधकांत सहाय ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मदारी बनकर देश को ठगने का काम किया. झारखंड में सीएम रघुवर दास पीएम मोदी के जमूरा बनकर जमूराई कर रहे हैं. हर मोर्चे पर केंद्र और झारखंड में बीजेपी सरकार फेल है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भूख से लोग मर रहे हैं. नक्सल इलाके से ज्यादा हत्या रांची में होती है. साथ ही कहा कि झारखंड सरकार बैनर, पोस्टर और विज्ञापन में है.
ये भी पढ़ें-'मिशन शक्ति' की सफलता पर कांग्रेस ने दी बधाई, कहा- देश के लिए गौरव की बात
वहीं, झारखंड महागठबंधन में राजद को पलामू सीट और कांग्रेस को चतरा सीट मिला है. लेकिन राजद ये दोनों सीट मांग रही थी. अब राजद महागठबंधन के खिलाफ जाकर चतरा से उम्मीदवार उतार रही है, इसपर सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पलामू में कांग्रेस उम्मीदवार नहीं उतारेगी. लेकिन चतरा में कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतरेगी. उन्होंने कहा कि उम्मीद कि जा रही है कि जो समस्या आ रही है, वो सुलझ जाए.
रांची से बीजेपी सांसद रामटहल चौधरी को बीजेपी टिकट नहीं भी दे सकती है, इस पर सुबोधकांत सहाय ने कहा कि रामटहल चौधरी शायद नाराज भी हैं और उनके समर्थक प्रदर्शन भी कर रहे हैं. लेकिन अभी बीजेपी की तरफ से कोई औपचारिक उम्मीदवार का ऐलान नहीं हुआ है.