गुमला: महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा संचालित मूक बधिर आवासीय विद्यालय के 6 छात्रों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर झारखंड एसोसिएशन ऑफ दी डेफ ने समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी को पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है.
शिक्षक करते हैं मूक बधिर छात्रों के साथ मारपीट, पीड़ितों ने मंत्री लुईस मरांडी को लिखा पत्र - assault of students
मूक बधिर छात्रों ने विद्यालय के शिक्षक और गार्ड पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले के सूचना मिलते ही विद्यालय संचालन के सदस्यों ने स्कूल जाकर बच्चों से बातचीत की और पूरे मामले की जानकारी एक पत्र द्वारा मंत्री लुईस मरांडी को दी.
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा संचालित मूक बधिर आवासीय विद्यालय है. जिसका संचालन मुक्ति संस्थान, अल्बर्ट कंपाउंड रांची के द्वारा किया जाता है. इस विद्यालय में मूक बधिर छात्रों की संख्या 44 है. जबकि छात्राओं की संख्या 28 है.
इस विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका और गार्ड पर छात्रों ने मारपीट का आरोप लगाया है. छात्रों ने समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी को पत्र लिख कर इसकी शिकायत भी की है. उनका कहना है कि ये लोग खाना मांगने, बात करने और शौचालय जाने पर मारपीट करते हैं. छात्रों ने पत्र में लिखा कि वह लोगों को मारपीट कर विद्यालय से भगाने की धमकी भी देते हैं.
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही मूख बधिरों के संगठन के अध्यक्ष जाहिद अख्तर ने इसकी जानकारी लुईस मरांडी को दी. उन्होंने दोषी गार्ड, शिक्षक, शिक्षिकाओं पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.