रांची: राजधानी में हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला किया गया था, जो नए थाना प्रभारी राजधानी में आए हैं उनमें से कई ऐसे हैं जो पहली बार थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ऐसे में एसएसपी ने नए और पुराने थाना प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और उन्हें क्राइम कंट्रोल के लिए अहम टिप्स दिए.
सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि बैठक में पुराने मामलों के निष्पादन के लिए सभी थाना प्रभारियों को टास्क दिया गया है. साथ ही हाईकोर्ट के आदेश को देखते हुए फरार चल रहे वारंटियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को एक महीने के बाद वारंटियों की गिरफ्तारी संबंधित रिपोर्ट भी एसएसपी को सौंपने का निर्देश दिया गया है.