रांची: राजधानी का ऐतिहासिक मोराबादी मैदान एसपीजी की निगरानी में है. पूरे मैदान और आसपास के इलाके में एसपीजी की पैनी नजर है. दरअसल 2 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मोराबादी मैदान में रैली होनी है. ऐसे में सुरक्षा दृष्टि से बुधवार से ही एसपीजी ने अपने गाइडलाइन के तहत मैदान को सुरक्षा घेरे में ले लिया है.
2 मार्च को रांची में राहुल गांधी की रैली, SPG ने संभाला मोरहाबादी मैदान में मोर्चा
राजधानी का ऐतिहासिक मोराबादी मैदान एसपीजी की निगरानी में है. पूरे मैदान और आसपास के इलाके में एसपीजी की पैनी नजर है. दरअसल 2 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मोराबादी मैदान में रैली होनी है. ऐसे में सुरक्षा दृष्टि से बुधवार से ही एसपीजी ने अपने गाइडलाइन के तहत मैदान को सुरक्षा घेरे में ले लिया है.
मोरहाबादी मैदान का निरीक्षण करती SPG की टीम.
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावे 6 अन्य लोगों को एसपीजी की सुरक्षा मुहैया है. जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी को एसपीजी सुरक्षा दी गई है. जबकि स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को एसपीजी की सुरक्षा थी. साथ ही उनकी दत्तक बेटी समेत सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को एसपीजी की सुरक्षा प्राप्त है.