रांची: गुरुवार को राज्यसभा में झारखंड में टेक्सटाइल पार्क नहीं होने को लेकर चर्चा हुई. सांसद महेश पोद्दार के सवाल पर कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाब दिया. स्मृति ईरानी ने कहा कि झारखंड में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय को अब तक कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है.
देश में 59 टेक्सटाइल पार्क स्थापित
केंद्र सरकार की स्कीम फॉर इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क (एसआईटीपी) के तहत देश में 59 टेक्सटाइल पार्क विभिन्न राज्यों में स्थापित हो चुके हैं, लेकिन पर्याप्त संभावनाओं और केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त प्रोत्साहन दिए जाने के बावजूद झारखंड में अब तक एक भी टेक्सटाइल पार्क स्थापित नहीं हो सका है. टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय को अब तक कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है.
झारखंड से नहीं मिला प्रस्ताव
दरअसल, झारखंड राज्य में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय को अब तक कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है. राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार के प्रश्न का उत्तर देते हुए कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने यह जानकारी दी. ईरानी ने सदन को बताया कि सरकार एकीकृत वस्त्र पार्क योजना (एसआईटीपी) का क्रियान्वयन कर रही है जो वस्त्र इकाइयों की स्थापना के लिए विश्व-स्तरीय अवसंरचना सुविधाओं के सृजन के लिए सहायता उपलब्ध कराती है. भारत सरकार इस योजना में हर पार्क के लिए 40 करोड़ रुपए की अधिकतम सीमा के तहत परियोजना लागत का अधिकतम 40% अनुदान उपलब्ध कराती है. यह योजना एक मांग आधारित योजना है.