झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिलचस्प होगी धनबाद लोकसभा चुनाव की जंग, सिंह मेंशन के नए युवराज ने किया शक्ति प्रदर्शन - Janchitna Rally

धनबाद 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति हलचल काफी तेज हो गई है. रविवार को विधायक संजीव सिंह के भाई ने जन चेतना रैली निकाल कर अपनी शक्ती का प्रदर्शन किया. साथ ही चुनाव लड़ने की घोषणा की.

लोकसभा चुनाव की जंग

By

Published : Feb 24, 2019, 10:31 PM IST

धनबाद: 2019 लोकसभा का चुनाव इस साल कोयलांचल के लिए काफी अहम होने वाला है. इसकी खास वजह है कि सिंह मेंशन के नए युवराज सिद्धार्थ गौतम का मैदान में कूदना है. रविवार को जनचेतना रैली के माध्यम से उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वह किसी भी दबाव में नहीं आएंगे और लोकसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगे.

धनबाद लोकसभा चुनाव की जंग
गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले ही सिंह मेंशन के नए युवराज सिद्धार्थ गौतम ने धनबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी. जिससे धनबाद की राजनीति में हलचल मच गई है. बता दें कि धनबाद के वर्तमान सांसद पीएन सिंह और सिंह मेंशन घराना, दोनों एक ही वर्ग के हैं, ऐसे में भाजपा के लिए चुनौती जरूर खड़ी हो गई है.

रविवार को जन चेतना रैली के माध्यम से भीड़ जुटाकर सिद्धार्थ गौतम ने धनबाद के राजनीतिक घरानों को चौंका दिया. इस भीड़ को सिद्धार्थ गौतम शक्ति प्रदर्शन भी कह रहे हैं. वहीं, काफी संख्या में धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ जुटी जिसे देख कर सिद्धार्थ गौतम भी काफी खुश नजर आए.

बता दें कि जनचेतना रैली के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन भी सिंह मेंशन ने धनबाद को दिखाया. वहीं, एक प्रश्न के जवाब में सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि झरिया विधायक संजीव सिंह से भी बात हुई है, होती रहती है लेकिन सभी बातें मीडिया को नहीं बताया जा सकता.

इधर, धनबाद लोकसभा में पड़ने वाले धनबाद के चार विधानसभा और बोकारो जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र बोकारो और चंदनकीयारी से भी काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए. रैली के कारण धनबाद में 2 घंटे जाम की स्थिति भी बनी रही. जिससे कोयला भवन जाने के रास्ते में पड़ने वाले अस्पताल पीएमसीएच जाने वाली एंबुलेंस को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा कई एंबुलेंस भी जाम में फंसे दिखाई पड़े.

गौरतलब है कि सिंह मेंशन का धनबाद में अच्छी खासी पकड़ है. खासकर झरिया विधानसभा क्षेत्र में सिंह मेंशन की अच्छी पकड़ है. सिद्धार्थ गौतम के पिता स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह भी विधायक रह चुके हैं मां भी विधायक रह चुकी है और उनके चाचा बच्चा सिंह विधायक के साथ साथ झारखंड सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details