रांची: चारा घाटोला में सजायाफ्ता लालू यादव से आज बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा रिम्स में मुलाकात करेंगे. शुक्रवार को ही शत्रुघ्न सिन्हा रांची पहुंच गए थे. एयरपोर्ट पर लोगों ने उनका स्वागत किया. शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि शनिवार को लालू यादव से मुलाकात करेंगे और उनके स्वास्थ्य का हाल जानेंगे.
BREAKING: लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा - रांची
बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे हैं. इस पहले भी शत्रुघ्न सिन्हा कई बार लालू से मिल चुकें हैं और उनकी तारीफ भी कर चुके हैं.
बीजेपी के बागी सांसद ने कहा कि लालू से मिलना कोई राजनीतिक अभिप्राय नहीं होगा. क्योंकि लालू यादव से उनका परिवारिक रिश्ता है इसीलिए वो उनका हालचाल जानने जाएंगे. भाजपा का नारा 'मोदी है तो मुमकिन है' पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह किस मोदी की बात हो रही है दिल्ली वाले मोदी की या पटना वाले सुशील मोदी की.
वहीं, उन्होंने देश के वर्तमान हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अभी देश की स्थिति एकजुटता वाली है. देश के हालात को देखते हुए सभी को एक स्वर में ही बात करनी चाहिए. क्योंकि वर्तमान हालात देश की सुरक्षा, देश की अभिमान और स्वाभिमान को लेकर है. इसीलिए अभी सभी को एकजुट रहना चाहिए और एक स्वर में बात करनी चाहिए.