सरायकेला: खूंटी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत खरसावां से सटे घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुचाई के बीहड़ में भी लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. घने जंगलों के बीच बने मतदान केंद्र पर सुबह से ही ग्रामीण मतदाताओं की कतार लगी रही. जहां सबों ने बारी से मतदान किया.
जमीन से आसमान तक पुलिस का पहरा, नक्सलियों के गढ़ में निडर होकर डाला वोट - naxal affected area
नक्सल प्रभावित कुचाई के बीहड़ में भी लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. मतदाताओं ने सुरक्षा के बीच खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए. सड़क से लेकर आसमान तक नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरने के उद्देश्य से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. एक ओर जहां सुरक्षा बलों ने जंगल और बीहड़ में कांबिंग ऑपरेशन चलाया, तो वहीं दूसरी ओर हैलीकॉप्टर से भी मतदान की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी.
इन सबके बीच मतदाता बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतंत्र के इस महापर्व के गवाह बने. इस घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इस बार विकास से जुड़े कई मुद्दों को लेकर वोटर वोट कर रहे हैं.