झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

5वें चरण के लोकसभा चुनाव लिए थमा प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी करेंगे डोर टू डोर कैंपेन - Promotions end

झारखंड में दूसरे चरण में 6 मई को चार लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होगा. जिसको लेकर मतदान के एक दिन पहले चुनाव प्रचार का भोपू थम गया. अब प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर कैंपेन कर सकेंगे.

थमा प्रचार का शोर

By

Published : May 4, 2019, 5:30 PM IST

Updated : May 5, 2019, 2:48 PM IST

रांची: पांचवें चरण और झारखंड में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो गया हैं. जिसको लेकर रांची, खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग में विभिन्न प्रत्याशियों के प्रचार का भोपू थम गया है. अब प्रत्याशी किसी भी जनसभा या नुक्कड़ सभा का आयोजन नहीं कर सकते हैं. प्रत्याशी अब जनता के बीच डोर टू डोर कैंपेन कर सकते हैं और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर सकते हैं.

थमा प्रचार का शोर

झारखंड के चार लोकसभा सीट रांची, खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग में प्रचार के अंतिम दिन तक प्रत्याशी पसीना बहाते नजर आए. प्रत्याशियों ने जनसभा और नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों से अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं अब मतदान के एक पहले शाम चार बजे से चुनाव प्रचार का भोपू पूरी तरह से थम गया.

गौरतलब है कि 6 मई को रांची, खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे. कोडरमा संसदीय सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहें हैं, इनकी किस्मत 6 मई को ईवीएम में बंद हो जाएगी.

रांची सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
झारखंड के लिए दूसरा चरण बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें राजधानी रांची के सांसद के लिए भी वोटिंग की जाएगी. राजधानी रांची में त्रिकोणीय मुकाबला है. कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय उम्मीदवार हैं, तो वहीं बीजेपी से संजय सेठ हैं. बीजेपी से संजय सेठ को टिकट मिलने के बाद नाराज रामटहल चौधरी इस बार मैदान में निर्दलीय खड़े हैं जो रांची लोकसभा से 4 बार जीत चुके हैं.

खूंटी में बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर
खूंटी सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी के उम्मीदवार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा हैं. इस बार यहां से सांसद कड़िया मुंडा को टिकट नहीं दिया गया है. यहां अर्जुन मुंडा की सीधी टक्कर कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा से है. कालीचरण मुंडा बीजेपी झारखंड सरकार के केबिनेट मंत्री नीलकंठ मुंडा के भाई हैं.

हजारीबाग में भी त्रिकोणीय मुकाबला
इधर, हजारीबाग लोकसभा सीट पर भी इस बार कड़ा मुकाबला है. यहां बीजेपी से जयंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. इन्होंने 2014 में जीत दर्ज की थी. जयंत का मुकाबला इस बार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के भाई गोपाल साहू से है. गोपाल साहू हजारीबाग सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीट से सीपीआई के उम्मीदवार भुवनेश्वर मेहता हैं.

मैदान में अन्नपूर्णा और बाबूलाल
वहीं, कोडरमा सीट से इस बार बीजेपी ने नया उम्मीदवार खड़ा किया है. बीजेपी ने चुनाव से पहले आरजेडी छोड़ बीजेपी में शामिल हुई अन्नपूर्णा देवी को टिकट दिया है. अन्नपूर्णा देवी का मुकाबला जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से है. बाबूलाल मरांडी को 2014 लोकसभा चुनाव में हार मिली थी. 2014 में बाबूलाल दुमका सीट से चुनाव लड़े थे.

Last Updated : May 5, 2019, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details