झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में 8 एजेंडों पर मुहर, फिल्म मेकिंग कोर्स को मिली मंजूरी - रांची

रांची यूनिवर्सिटी में होगी फिल्म मेकिंग की पढ़ाई. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी मंजूरी दे दी है.

केडमिक काउंसिल की बैठक

By

Published : Jun 30, 2019, 11:24 AM IST

रांचीः आरयू के एकेडमिक काउंसिल की विशेष बैठक आयोजित की गई. इसमें कुल 8 मुख्य एजेंडों को चर्चा के बाद स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में वीसी रमेश कुमार पांडे, प्रोवीसी कामिनी कुमार समेत एकेडमिक काउंसिल के तमाम सदस्य मौजूद रहे.

वीडियो में देखिए पूरी खबर
इस बैठक के दौरान रांची विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूशन ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन की स्थापना और फिल्म एंड टेलीविजन की पढ़ाई प्रारंभ करने के लिए सिलेबस को लेकर चर्चा के बाद स्वीकृति दी गई. वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग की स्थापना और फैशन डिजाइनिंग के सिलेबस में बदलाव करने के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई है.

इसके साथ ही फॉरेन लैंग्वेज, राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में एमए स्तर पर नागपुरी विषय की पढ़ाई, बीएस महाविद्यालय लोहरदगा में स्नाकोत्तर स्तर पर नागपुरी विषय की पढ़ाई के अलावा किसी भी विश्वविद्यालय से कोर्स वर्क करने वाले विद्यार्थियों को रांची विश्वविद्यालय में कोर्स वर्क की मान्यता दे दी गई है. कुल 8 एजेंडों पर एकेडमिक काउंसिल की बैठक में मुहर लगाई गई है. इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details