दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला से जोड़ने वाली एनएच-114 A का हाल बदहाल है. इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है.
दुमका के एनएच 114 से हर रोज हजारों मालवाहक और यात्री वाहने गुजरती है. जिससे सड़क काफी व्यस्त रहता है. वहीं, इस सड़क का हाल बेहद बदहाल बना हुआ है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जो किसी बड़े हादसे हो सकता है.