झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रावण भी साधु बनकर आया था, चुनाव के समय प्रधानमंत्री चौकीदार बन गए: RJD

2019 लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही सभी पार्टियां पूरी तरह से तैयार है. इसी क्रम में पक्ष और विपक्षी पार्टियां एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं. एक तरफ जहां विपक्ष चौकीदार को चोर के नारे लगा रहा है. वहीं, बीजेपी ने इसके जवाब में मै भी चौकीदार अभियान छेड़ दिया है.

पीएम मोदी (फाइल)

By

Published : Mar 31, 2019, 9:38 PM IST

रांची: कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' के नारे के जवाब में बीजेपी ने 'मैं भी चौकीदार' के नारे की धार तेज कर दी है. अब आरजेडी 'मैं भी चौकीदार' नारे पर तंज कसते हुए कहा कि रावण भी साधु के वेश में आया था अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौकीदार बनके आए हैं. वहीं बीजेपी ने कहा कि आरजेडी का मतलब होता है जेल और बेल.

देखें वीडियो

2019 चुनावों का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अपनी तरफ से कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती. इसी दौर में विपक्षी पार्टियां चौकीदार चोर के नारे के साथ पीएम मोदी पर हमलावर है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने सवाल किया कि मोटे तसर के कुर्ते और जेब में नोटों की गड्डी रखने वाले कैसे चौकीदार हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि असली चौकीदारों के पैरों में चप्पल तक नहीं है वह बेबस, बेरोजगार, लाचार हैं और बीजेपी खुद को देश का चौकीदार बता रही है.

वहीं, आरजेडी नेता और चतरा से प्रत्याशी सुभाष यादव ने कहा कि रावण भी साधु बनकर आया था. आज प्रधानमंत्री चौकीदार बनकर आए हैं. राफेल घोटाला हो या फिर अमित शाह के बेटे की बात हो पूरी बीजेपी करप्शन में लिप्त है.

तो वहीं, बीजेपी ने इसी विरोध को ही अपना हथियार बनाते हुए एक तरफ जहां 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन शुरू कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी को उसी की भाषा में जवाब भी दिया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने आरजेडी का मतलब जेल और बेल बता दिया. उन्होंने कहा कि आज आरजेडी के सबसे बड़े नेता जेल में हैं तो उनके तमाम बड़े नेताओं पर केस चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details