रांची: एक बार फिर रिम्स के जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी देखने को मिला. डॉक्टर सुरक्षाकर्मियों के सामने ही मरीज के परिजन को पीटा. मरीज के परिजन की गलती बस इतनी थी कि उसने डॉक्टर से पूछ दिया कि उसके बच्चे की अस्पताल में कैसे मौत हो गई.
परिजन के साथ मारपीट करते डॉक्टर दरअसल, रातू रोड निवासी गुरुवार को अपने नवजात बच्चे का इलाज कराने रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचे, शिशु विभाग में बच्चे को तत्काल एडमिट तो किया गया लेकिन प्रशासन एडमिट करने के बाद बच्चे की कोई सुध नहीं ली, जिस कारण बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद जब परिजन ने यह पूछा कि हमारे बच्चे की मौत कैसी हो गई तो इस पर जूनियर डॉक्टर चंद्र भूषण कुमार परिजन के साथ बदतमीजी से पेश आने लगे और उसके साथ मारपीट करने लगे.
जूनियर डॉक्टर चंद्र भूषण की इस बदतमीजी और दरिंदगी का मीडिया वाले ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो जूनियर डॉक्टर चंद्र भूषण ने मीडिया कर्मी का कैमरा छीन कर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और वीडियो को भी डिलीट कर दिया. इस बात की जानकारी रिम्स के आला अधिकारियों को मिलते ही मौके पर रिम्स के निदेशक डीके सिंह पहुंचे और वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से माफी मांगते हुए इस घटना की घोर निंदा की, साथ ही चंद्र भूषण कुमार पर सख्त कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया.
गौरतलब है कि रिम्स में आए दिन जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी देखने को मिलती रहती है. इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ऐसे गुंडे प्रवृत्ति के जूनियर डॉक्टरों पर कार्रवाई करने से गुरेज करती रही है, जिस कारण आए दिन मरीजों को रिम्स में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.