रांची: राजधानी के टाटीसिल्वे में 19 मार्च को शिवनारायण महली हत्याकांड मामले का रांची पुलिस ने खुलासा किया. पुलिसे ने हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए बताया कि शिव नारायण की हत्या अवैध संबंध में की गई और उसके शव को कुएं में फेंक दिया था.
मामले के बारे में बताया जा रहा कि19 मार्च को टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित बालेश्वर साहू के फार्म हाउस के बगल के कुए से एक शव बरामद किया गया था. शव की पहचान नहीं हो पाने की वजह से उसे रिम्स के मर्चरी में रखवा दिया गया था. वहीं, हत्या के दूसरे दिन शिव नारायण के बेटे ने अपने पिता के शव की पहचान की, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
विधवा महिला से अवैध संबंध बनी हत्या की वजह
पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि इलाके के ही रहने वाली एक विधवा महिला के घर शिवनारायण का अक्सर आना-जाना हुआ करता था. इसी दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि हत्या करने वाला चरकु मुंडा से भी विधवा महिला का अवैध संबंध था.
पुलिस जांच में पता चला कि महिला दोनों को अलग-अलग समय पर अपने घर पर बुलाती थी. वहीं, एक रात चरकु मुंडा जब विधवा महिला के घर पहुंचा तो वहां वह महिला और शिवनारायण को आपत्तिजनक स्थिति में देख हैरान रह गया. जिसके बाद चरकु ने शिवनारायण को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
पुलिस के सामने हत्या की बात कबूली
जिसके बाद 8 मार्च की रात जैसे ही शिवनारायण महिला से मिलने के लिए फॉर्म हाउस पहुंचा. वहीं, पहले से घात लगाकर बैठे चरकु ने शिव नारायण की हत्या टांगी से मारकर कर दी और शव को छुपाने के लिए उसे कुएं में फेंक दिया. गिरफ्तारी के बाद चरकु ने शिवनारायण की हत्या की बात पुलिस के सामने कबूल कर ली है.