रांची:15 दिनों तक गर्भ गृह में रहने के बाद भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलराम का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ नेत्रदान अनुष्ठान संपन्न हुआ. 108 मंगल आरती और विशेष पूजा-अर्चना कर तीनों विग्रहों का नेतृत्व खोला गया. आज भगवान अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ मौसी बाड़ी के लिए रवाना होंगे. इस विशेष पूजा अर्चना के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ी.
एक पखवाड़े से पहले भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विशेष पूजा-अर्चना के बाद अज्ञातवास में चले गए थे. आज भगवान जगन्नाथ अपने विग्रहों के साथ रथ पर सवार होकर मौसी बाड़ी जाएंगे और वहां विश्राम करेंगे. बुधवार को भगवान जगन्नाथ गर्भ गृह से बाहर निकले और भक्तों को दर्शन दिए. इस विशेष अनुष्ठान के अवसर पर भगवान जगन्नाथ और उनके विग्रहों की स 108 मंगल आरती हुई और विशेष पूजा अर्चना की गई, भगवान का नेत्रदान अनुष्ठान संपन्न हुआ.