खूंटी: कोचांग में नाबालिग के साथ हुए रेप कांड मामले के मुख्य आरोपी फादर अल्फांसो को झारखंड हाईकोर्ट से राहत मिल गई. फादर अल्फांसो पिछले कई महीनों से जेल में बंद थे.
नाबालिग से रेप मामले में फादर अल्फांसो को राहत, कई महीनों से था जेल में बंद - झारखंड न्यूज
फादर अल्फांसो का लोअर कोर्ट से बेल कई बार रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश एबी सिंह ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी.
फादर अल्फांसो का लोअर कोर्ट से बेल कई बार रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश एबी सिंह ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी.
वहीं, सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने एक निर्देश जारी करते हुए कहा कि अल्फांसो को शहीदों के सम्मान में 15 सौ रुपए आर्मी रिलीफ फंड में जमा करना होगा. इसके अलावा कोर्ट ने फादर को कोर्ट की परमिशन के बिना खूंटी नहीं छोड़ने के निर्देश दिए. कोर्ट के निर्देश के अनुसार अल्फांसो को दिए गए सभी तारीखों में हाजिर होना होगा.
दरअसल, खूंटी जिले के अड़की प्रखंड के कोचांग में 19 जून 2019 को 5 युवतियों से साथ कथित पत्थलगड़ी समर्थकों ने बंदूक की नोंक पर जंगल में ले जाकर गैंगरेप किया था.