झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरयू के तेवर से बीजेपी में 'खलबली', मंत्री रंधीर सिंह ने कहा- रघुवर दास हैं स्मार्ट कैप्टन - रांची

मंत्री सरयू राय के बयान को लेकर राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. जहां विपक्षी दल सरकार और सरयू राय पर निशाना साध रहे हैं. वहीं मंत्री रंधीर सिंह ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को बेहतर कप्तान बताया है.

देखिए पूरी खबर

By

Published : Feb 7, 2019, 5:58 PM IST

रांचीः मंत्री सरयू राय के बयान को लेकर राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. जहां विपक्षी दल सरकार और सरयू राय पर निशाना साध रहे हैं. वहीं मंत्री रंधीर सिंह ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को बेहतर कप्तान बताया है.

देखिए पूरी खबर

राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में पिछले 4 साल में जितने काम हुए हैं, उतने राज्य गठन के बाद नहीं हुए. साथ ही उन्होंने कहा कि वह कैबिनेट के मुखिया हैं और सभी मंत्रियों की बात का पूरा ध्यान रखते हैं. रंधीर सिंह ने कहा कि वह कैप्टन की तरह हैं और कैप्टन किसी भी खिलाड़ी की गलती सुधारने के लिए टोक सकता है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में गजराज का खौफ, डर से रतजगा कर रहे ग्रामीण

वहीं झारखंड विधानसभा में बीजेपी के सचेतक और पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने कहा कि उन्हें भी मीडिया से सरयू राय के बयान के बारे में जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि मंत्री राय को अपनी बात उचित फोरम में रखने की सलाह दी है. उसके बाद पार्टी तय करेगी.

जबकि विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुणाल षाड़ंगी ने स्पष्ट किया कि अगर सरयू राय जैसे वरिष्ठ मंत्री की बात नहीं सुनी जाती है तो यह दुखद है. उन्होंने सरयू राय को महागठबंधन में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

वहीं झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मंत्री राय के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार अक्षम है और कथित तौर पर भ्रष्टाचार में डूबी है. उन्होंने कहा कि मंत्री राय को भी कोई स्पष्ट कदम उठाना चाहिए केवल बोलकर पीछे नहीं हटना चाहिए.

इन सबके बीच मिली जानकारी के अनुसार मंत्री राय दिल्ली जाने वाले हैं और वहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करने वाले हैं. वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष अपनी बातें रख कर वह मंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश भी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details