झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

10 वर्षों से बंद इस खदान में मिलता है बेस्ट क्लाविटी का कोयला, 23 फरवरी से फिर शुरू होगा खनन

10 वर्षों से बंद खादान को 23 फरवरी से सीसीएल के सीएमडी उद्घाटन करेंगे. बता दें इस खादान में 80 लाख टन कोयला है. जिसे पूरे साल में 9 महीने तक 49.30 लाख टन कोयला निकालने की अनुमती मिली है.

23 फरवरी से फिर शुरू होगा खनन

By

Published : Feb 9, 2019, 8:04 PM IST

पलामू:10 सालों से बंद राजहरा कोलियरी एक बार फिर से 23 फरवरी से चालू हो जाएगी. इसे चालू करने को लेकर जरूरी पर्यावरण स्वीकृति मिल गई है. खदान में पानी भर जाने के कारण उत्पादन को 2009 में बंद कर दिया गया था.

23 फरवरी से फिर शुरू होगा खनन

पलामू सांसद बीडी राम ने बताया कि राजहरा कोलियरी 23 फरवरी से चालू हो जाएगी. इसके लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि खदान में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण कोलियरी को बंद कर दिया गया था. वहीं, सर्वे और जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब साल में नौ महीने यहां से कोयला निकाला जाएगा.

49.30 लाख टन कोयला उत्खनन की मिली अनुमति
राजहरा में 80 लाख टन कोयला का भंडार है. यहां कोयले की सबसे बेस्ट क्वालिटी पाई जाती है. सांसद बीडी राम ने बताया कि राजहरा कोलियरी को 49.30 लाख टन कोयला के उत्खनन की स्वीकृति मिली है. सीसीएल के सीएमडी खादान का उद्घाटन करेंगे. कोलियरी के शुरू होने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details