झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमित शाह के कार्यक्रम को आसमान का नहीं मिलेगा साथ! भारी बारिश की चेतावनी

झारखंड में पार्टी की जमीन मजबूत करने के लिए पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 16 फरवरी को खुद गोड्डा पहुंच रहे हैं, लेकिन उनके गोड्डा दौरे पर खराब मौसम खलल डाल सकता है.

By

Published : Feb 13, 2019, 1:04 PM IST

अमित शाह (फाइल फोटो)

रांची: संथाल में पार्टी की जमीन मजबूत करने के लिए पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 16 फरवरी को खुद गोड्डा पहुंच रहे हैं, लेकिन अजीब इत्तेफाक है कि पिछले माह 19 जनवरी को भी गोड्डा में अमित शाह का प्रोग्राम था जो इसलिए कैंसिल हो गया था क्योंकि उसी वक्त वह स्वाइन फ्लू से ग्रसित हो गए थे. इस बार 16 फरवरी को उनके गोड्डा दौरे पर खराब मौसम खलल डाल सकता है.

16 फरवरी को होगी भारी बारिश
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 16 फरवरी को गोड्डा के सिकटिया में शक्ति केंद्र सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे हैं. इस सम्मेलन में संथाल परगना के सभी 6 जिलों के भाजपा विधायक और एक सांसद के अलावा तमाम प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, लेकिन रांची के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एसडी कोटाल के मुताबिक 15 और 16 फरवरी को झारखंड में बारिश होने के आसार हैं. खासतौर से 16 फरवरी को उत्तरी झारखंड में ज्यादा बारिश का अंदेशा जताया गया है. जाहिर है अगर 15 फरवरी से ही झारखंड का मौसम खराब होता है और 16 फरवरी को तेज बारिश होती है तो गोड्डा में आयोजित कार्यक्रम पर इसका प्रभाव पड़ना तय है.

जानकारी देते मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक

पीएम के कार्यक्रम से पहले साफ होने लगेगा मौसम
एक ओर जहां 16 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गोड्डा जा रहे हैं, तो दूसरी ओर 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं. यहां वह हजारीबाग दुमका और पलामू मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. रांची मौसम केंद्र के निदेशक ने बताया कि 17 फरवरी को भी सुबह तक बारिश हो सकती है. जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के आला अधिकारियों ने मौसम केंद्र से 17 फरवरी की रिपोर्ट ली है और उसी हिसाब से पीएम के कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है.

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबसे बड़ी चुनौती संथाल परगना के इलाके में मिली थी. 2014 में मोदी की आंधी के बाद भी संथाल की 3 लोकसभा सीटों में से सिर्फ गोड्डा सीट ही भाजपा जीत पाई थी, जबकि राजमहल और दुमका सीट से हाथ धोना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details