झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रेन में मदद के नाम पर यात्रियों से करते थे ठगी, चढ़े पुलिस के हत्थे - ranchi

रांची रेलवे स्टेशन पर एलप्पी एक्सप्रेस में अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. ये लोग वैध टिकट के साथ थर्ड एसी में यात्रा करते थे और अकेले यात्री को टारगेट कर उनसे लाखों का सामान चोरी कर लेते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Mar 4, 2019, 11:54 PM IST

रांची: मदद का भरोसा देकर यात्रियों से कीमती सामान और जेवरात चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. रांची रेलवे स्टेशन पर एलप्पी एक्सप्रेस में इन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.

बता दें कि 14 फरवरी को इन अपराधियों द्वारा एक महिला को मदद का भरोसा दिलाते हुए उनसे डेढ़ लाख रुपए की चोरी कर ली गई थी. इस मामले की जानकारी रेल पुलिस को भी दी गई थी. जिसके बाद 4 मार्च को आरपीएफ द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स टीम का गठन कर एलप्पी एक्सप्रेस में छापेमारी की गई. जहां 3 अपराधियों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया.

सोमवार को रांची और राउरकेला रेलवे स्टेशन पर 4 व्यक्ति एक महिला को मदद करने की बात कह रहे थे. उन लोगों की इस हरकत पर टास्क फोर्स ने चारों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. इनमें से एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. इस मामले को लेकर जीआरपीएफ आरएनसी में आईपीसी की धारा 411 के तहत तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और एक की तलाश जारी है.

जानकारी के अनुसार है कि ये लोग वैध टिकट के साथ थर्ड एसी में यात्रा करते थे और अकेले यात्री को टारगेट कर उनसे लाखों का सामान चोरी कर लेते थे. बता दें कि पुलिस ने विनोद, फुल कुमार और सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. विनोद और फूल कुमार हरियाणा का रहने वाला है. जबकि सुरेंद्र सिंह दिल्ली का निवासी है. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने कबूल किया है कि दिल्ली और हरियाणा क्षेत्र के ऐसे कई गिरोह है, जो विभिन्न रेल मंडलों में सक्रिय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details