लिव इन रिलेशनशिप की तरह है महागठबंधन, कांग्रेस पर बोझ हैं राहुल गांधी: राकेश सिन्हा - पीएन सिंह
मौका था धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी पीएन सिंह के पक्ष में पचार-प्रसार का जहां मिडिया से बात-चीत के दौरान राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस पर बोझ और महागठबंधन को लिव-इन रिलेशनशिप की तरह बताया.
लिव इन रिलेशनशिप की तरह है महागठबंधन: राकेश सिन्हा
धनबाद: बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा धनबाद से बजेपी प्रत्याशी पशुपतिनाथ सिंह के पक्ष में प्रचार करने के लिए धनबाद पहुंचे. जहां पत्रकारों से बात करते हुए वो विरोधियों पर खुब बरसे और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद को भी आड़े हाथों लिया.