झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी के लिए आसान नहीं कोडरमा की डगर, मंत्री नीरा यादव ने अन्नपूर्णा का नाम लेने से भी किया परहेज

पिछले दिनों राजद छोड़ बीजेपी में शामिल हुई अन्नपूर्णा देवी को कोडरमा से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सीएम की एक बैठक में शामिल होने पहुंची शिक्षा मंत्री से अन्नपूर्णा के बारे में पूछे जाने पर नीरा यादव उनका नाम लेने से परहेज करतीं दिखीं.

अन्नपूर्णा का नाम लेने से बचीं नीरा

By

Published : Apr 7, 2019, 9:22 PM IST

रांची: बीजेपी के लिए कोडरमा सीट दो धारी तलवार की तरह बनी हुई है. क्योंकि बीजेपी की कोडरमा सीट की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को कभी उनकी प्रतिद्वंदी रही राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव को साथ लेकर चलना है. लेकिन आलम यह है कि नीरा यादव कोडरमा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी का नाम लेने से भी परहेज करती दिख रही हैं.

अन्नपूर्णा का नाम लेने से बचीं नीरा

दरअसल, शिक्षा मंत्री नीरा यादव रविवार को स्टेट हेड क्वाटर में मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल होने आयी थी. इस दौरान उनसे कोडरमा सीट पर अन्नपूर्णा देवी के कैंडिडेट बनाए जाने के बारे में पूछा गया. जहां सवाल के जवाब में नीरा ने कहा कि हमारा उद्देश्य नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है चाहे कैंडिडेट कोई भी हो.

नीरा यादव ने कहा कि जिस तरह अर्जुन की तीर का लक्ष्य मछली नहीं बल्कि उसकी आंख थी. उसी तरह नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनना हमारा लक्ष्य है. वहीं, शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नाम न लेने की वजह पर मीडिया से टालमटोल करती नजर आईं. वो हिन्दू रीति रिवाज में भैसुर के नाम का उदाहरण देकर बचती नजर आयीं.

बता दें कि नीरा यादव कभी अन्नपूर्णा देवी की प्रतिद्वंदी रही हैं. लेकिन राजद छोड़ बीजेपी का दामन थामते ही उन्हें कोडरमा लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी बनाया गया है. कहीं न कहीं नीरा यादव कोडरमा प्रत्याशी के रूप में अन्नपूर्णा देवी को पचा नहीं पा रही हैं. नाम तक से परहेज इस बात को साबित करने के लिए काफी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details