झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

काले कपड़े पर सदन में संग्राम, कुणाल षाड़ंगी ने कहा- सरकार को BLACK बाल पर भी बैन लगाना पड़ेगा - ranchi news

राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के गिरिडीह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आम लोगों के काले कपड़े उतरवाए गए थे. जिसे लेकर सोमवार को विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल से पहले सदन में जमकर विरोध जताया. इस विरोध के बाद ही प्रश्नकाल शुरू हुआ.

कुणाल षाड़ंगी

By

Published : Feb 4, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Feb 4, 2019, 12:47 PM IST

रांची: राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के गिरिडीह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आम लोगों के काले कपड़े उतरवाए गए थे. जिसे लेकर सोमवार को विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल से पहले सदन में जमकर विरोध जताया. इस विरोध के बाद ही प्रश्नकाल शुरू हुआ.

झारखंड विकास मोर्चा विधायक प्रदीप यादव, जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी समेत कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने काले कपड़े उतारे जाने पर प्रतिक्रिया दी. कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि अब सरकार को काले बाल पर भी बैन लगाना पड़ेगा.

इस मामले में प्रदीप यादव ने कहा कि यहां बेटियों के साथ प्रताड़ना ही होगी. वहीं, इरफान अंसारी ने कहा कि यहां बेटियों को बीजेपी से बचाने की जरूरत है.

जानकारी देते कुणाल षाड़ंगी

बता दें कि रविवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास समेत कई नेता और पदाधिकारी मौजूद हुए. कार्यक्रम में आनेवाले लोगों को इंट्री गेट पर ही रोक दिया जा रहा था. जिन्होंने काला कपड़ा और स्टॉल ले रखा था, उनसे कपड़ा उतरवाया गया उसके बाद ही एंट्री दी गई.
Last Updated : Feb 4, 2019, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details